India vs South Africa, 2nd Test : Wriddhiman Saha takes a juggling catch | वनइंडिया हिंदी

2019-10-13 1,078

दूसरी पारी के 24वें ओवर में रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की तीसरी गेंद अश्विन ने थोड़ी तेज डाली. लगभग 91 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ये गेंद थी. लिहाजा, गेंद की गति को भांपने में फाफ डू प्लेसिस असफल रहे. आउटसाइड ऑफ़ स्टंप पर ये गेंद फेंकी गयी थी. लेकिन, टर्न लेते हुए बॉल ने बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया. और गेंद डू प्लेसिस के थाई पैड से जा टकराई. इसके बाद विकेटकीपर रिद्धिमान साहा बिलकुल पीछे ही मुस्तैद खड़े थे.

Wriddhiman Saha takes it on the 4th attempt! Ashwin fires this one closer to the pole, Faf looks to defend but the ball takes an inside edge, hits the pads and goes to Saha behind the wicket very quickly. Saha fumbles a bit but does well to keep the ball in the air, once, twice, thrice and then in the fourth attempt is pouches it diving forward.

#Wriddhiman Saha #FafDuPlessis #INDvsSA #PuneTest